
अयोध्या: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा 61वीं अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा दिनांक 18 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक अयोध्या में आयोजित हुई, इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न विषयों में भारतवर्ष के सम्पूर्ण राज्यों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतिस्पर्धा संस्कृत की सर्वोत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा है। इस प्रतिस्पर्धा में अखिल भारतीय स्तर पर गुरुकुल के झ् विद्यार्थियों ने उत्तराखण्ड का प्रतिभाग किया। जिसमें ब्र. विश्वमित्र ने आयुर्वेद भाषणप्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान तथा ब्र. सक्षम आर्य ने अमरकोषकण्ठपाठप्रतिस्पर्धा में विशिष्टश्रेणी पुरस्कार प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को संस्था संस्थापक पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी, आचार्य डॉ. धनंजय जी एवं चन्द्रभूषण ने आशीर्वाद प्रदान किया।