संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों नें किया मतदान के लिये जागरुक

Shivdev Arya

हरिद्वार। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से सम्बद्ध श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने मतदान के लिये जनजागरुकता रैली निकालकर जनसाधारण को मतदान के लिये जागरुक किया। छात्रों ने शङ्कर आश्रम अवधूत मण्डल आश्रम व तहसील क्षेत्र में रैली निकाली। छात्र संस्कृत में लिखे स्लोगन और पट्टियाँ लेकर निकले।

डॉ प्रमेश बिजल्वाण ने रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि मतदान का महापर्व प्रारम्भ होने जा रहा है। इसमें एक-एक मत का अत्यन्त महत्त्व है। लोग मतदान के प्रति जागरुक नहीं हैं। छात्रों का प्रयास है कि महाविद्यालय के आसपास के सभी लोग मतदान करें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी-प्राचार्य डॉ बी. के. सिंहदेव ने बताया कि मतदान करना हमारा कर्त्तव्य है। मतदान के द्वारा ही हम देश के भविष्य का निर्धारण करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. निरञ्जन मिश्र, डॉ. मञ्जु पटेल, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. आशिमा श्रवण, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, श्री विवेक शुक्ला, श्री अतुल मैखुरी, श्री मनोज कुमार गिरि, डॉ. अङ्कुर कुमार आर्य, श्री जगदीशचन्द्र, श्रीमती स्वाति शर्मा आदि के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

61वीं अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा में गुरुकुल के ब्र. विश्वमित्र एवं ब्र. सक्षम का श्रेष्ठप्रदर्शन

अयोध्या: केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा 61वीं अखिल भारतीय शास्त्रीय स्पर्धा दिनांक 18 मार्च 2024 से 21 मार्च 2024 तक अयोध्या में आयोजित हुई, इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न विषयों में भारतवर्ष के सम्पूर्ण राज्यों के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतिस्पर्धा संस्कृत की सर्वोत्कृष्ट प्रतिस्पर्धा है। […]

You May Like