डॉ. रवीन्द्र कुमार को मिला राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान

Shivdev Arya

हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के व्याकरण-विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रवीन्द्र कुमार को वेदशास्त्र रिसर्च एण्ड फाउण्डेशन कि ओर से 14 फरवरी को देहरादून में देश के प्रतिष्ठित शिक्षक अवार्ड राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। देश के प्रख्यात शिक्षाविदों के पैनल ने इस पुरस्कार हेतु डॉ. रवीन्द्र कुमार का चयन किया था। इन्हें यह पुरस्कार शैक्षिक-कौशल, अपने महाविद्यालय के सृजनात्मक वातावरण व बहु आयामी व्यक्तित्व के लिये प्रदान किया गया है।

आज महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक/कर्मचारियों ने महाविद्यालय में एक सभा आयोजित कर डॉ. रवीन्द्र कुमार को इस अवार्ड के लिये अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. के. सिंहदेव ने कहा कि डॉ. रवीन्द्र कुमार को राष्ट्रीय विद्या विभूति सम्मान मिलना महाविद्यालय के लिये गौरव का क्षण है। ये निरन्तर शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय की उन्नति के लिये भी सतत कार्यरत रहते हैं। इन्होंने देश की प्रतिष्ठित शोधपत्रिकाओं में लगभग 35 शोधपत्रों का प्रकाशन व 50 से अधिक संस्कृत सम्मेलनों में प्रतिभाग किया है। इस अवसर पर डॉ. मञ्जु पटेल, डॉ.आशिमा श्रवण, डॉ. दीपक कुमार कोठारी, डॉ. आलोक कुमार सेमवाल, डॉ. प्रमेश कुमार बिजल्वाण, श्री मनोज कुमार, श्री अतुल मैखुरी, श्रीमती स्वाति शर्मा, डॉ. अंकुर कुमार आर्य, श्री जगदीश चन्द्र तथा अन्य कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों नें किया मतदान के लिये जागरुक

हरिद्वार। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से सम्बद्ध श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने मतदान के लिये जनजागरुकता रैली निकालकर जनसाधारण को मतदान के लिये जागरुक किया। छात्रों ने शङ्कर आश्रम अवधूत मण्डल आश्रम व तहसील क्षेत्र में रैली निकाली। छात्र संस्कृत में लिखे स्लोगन और पट्टियाँ लेकर […]

You May Like