भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में हुआ CID UNESCO की अध्यक्षा का शैक्षणिक भ्रमण

Shivdev Arya

आज दिनाङ्क 30/12/2023 को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में जापान से CID UNESCO की अध्यक्षा श्रीमती नलिनी तोशनीवाल का अपनी छात्राओं – मिहोको, नाओको व माना के साथ आगमन हुआ। साथ ही दिल्ली से Gynaoecologist डॉ. मञ्जू काल एवं देहरादून से श्री दीपक रतूडी एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ का भी आगमन हुआ। श्रीमती नलिनी तोशनीवाल विश्व प्रसिद्ध कत्थक नृत्य गुरु श्रीबिरजू महाराज की शिष्या हैं और जापान में योग प्रशिक्षिका एवं कत्थक नृत्य की भी प्रशिक्षिका हैं। अपनी इस कला के माध्यम से श्रीमती नलिनी तोशनीवाल भारतीय संस्कृति तथा योग-विज्ञान की भारतीय परम्परा का प्रचार तथा प्रसार कर रही हैं। श्रीमती नलिनी तोशनीवाल जी व उनकी छात्राओं ने महाविद्यालय में कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया तथा कत्थक नृत्य की भारतीय परम्परा से छात्रों को परिचित कराया। साथ ही CID UNESCO की अध्यक्षा ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा की योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को सन्तुलित रखने में मदद करता है। विद्यार्थियों के जीवन में योग की उपादेयता पर भी आदरणीया अध्यक्षा जी ने प्रकाश डाला कार्यक्रम की समाप्ति विधिवत् भारतीय याज्ञिक परम्परा के अनुसार हुई । कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. आशिमा श्रवण ने कार्यक्रम का सफल सञ्चालन किया। सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. निरञ्जन मिश्र ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. व्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार कोठारी, डॉ. आलोक सेमवाल, श्री मनोज गिरि, श्री विवेक शुक्ला, डॉ. प्रमेश बिजल्वाण, श्रीमती स्वाति शर्मा, श्री जगदीशचन्द्र जी, श्री अंकुर कुमार आर्य आदि सहित महाविद्यालय के छात्र समुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम वंदना ने सुनी जनसमस्याएं

नैनीताल: जिलाधिकारी, वन्दना सिंह ने शनिवार को साप्ताहिक जनसुनवाई के तहत विकास खंड धारी के अंतर्गत न्यायपंचायत सरना के अंतर्गत गुनी गांव में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित क्लस्टर पॉली हाउस योजना का निरीक्षण, हरिनगर सरना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पम्पिंग योजना, चाय विकास बोर्ड द्वारा विकसित चाय बागान […]

You May Like