डीजीपी ने उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को परखा

Shivdev Arya

हरिद्वार: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हरिद्वार पहुंच उपराष्ट्रपति के जनपद दौरे को लेकर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखा।

आज यहां उपराष्ट्रपति भारत सरकार के आगामी जनपद दौरे को लेकर की जा रही सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीजीपी उत्तराखण्ड अभिनव कुमार, आईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल एवं अन्य ऑफिसर्स के साथ हरिद्वार पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए डीजीपी द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमें एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया।

बैठक में सुनिश्चित किया गया कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। सुरक्षा दलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा।

Next Post

मुख्यमंत्री से मिले मेजर जनरल आर प्रेम राज

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आर प्रेम राज ने शिष्टाचार भेंट की।

You May Like