शिक्षक के घर के बाहर फायरिंग से दहशत,पुलिस मामले की जांच में जुटी

Shivdev Arya

रूड़की: एक शिक्षक के घर के बाहर  देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुन परिवार और क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। इस दौरान जैसे ही परिवार और क्षेत्र के लोग बाहर निकले तो बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे।

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे में एक बाइक पर तीन बदमाश सवार दिखाई दिए। पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

यह जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रिटायर शिक्षक के घर फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करेगी।

फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही हैं। पीड़ित से अभी तक हुई बातचीत में किसी भी तरह का विवाद और रंजिश से उन्होंने इंकार किया है। इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Next Post

लोकसभा में सुरक्षा चूक: सरकार ने कहा कि उच्च-स्तरीय जांच शुरू, राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं

नई दिल्ली:  सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में बुधवार को सुरक्षा चूक की घटना के मामले में उच्च-स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है और विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद अपराह्न दो बजे जब शुरू […]

You May Like