दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ

Shivdev Arya

-सीएम धामी ने किया प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार  से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे । पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी, राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की अनेक विभूतियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनका अंश प्रधानमंत्री मोदी में दिखाई देता है।  इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के डवन् पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।अभी तक 44.000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आर्थिकी व पारिस्थितिकी में समन्वय के राज्य को अग्रणी राज्य बनाना है। वे हर दो साल में ऐसे सम्मेलन करेंगे। कार्यक्रम में तीन लाख करोड़ के एमओयू और 44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू हो गयी।

Next Post

निवेश बदल देगा उत्तराखंड की तकदीरः पीएम मोदी

देहरादून: प्रदेश राजधानी के एफआरआई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की उत्तराखंड में निवेशकों के लिए अपार संभावनाएं विद्यमान हैं। जो उत्तराखंड की तकदीर बदलकर रख देगा। पर्यटन से लेकर कई अन्य दूसरे क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें निवेश समृद्धि लेकर आएगा। इसमें कल्चर, नेचर, […]

You May Like