टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता को जमीअत उलेमा ने कराई दुआ

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में विगत 9 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों की सुरक्षा और सुरक्षित निकासी के लिये जमीअत उलेमा-ए-हिंद की और से दुआ कराई गई है। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में जमीअत के प्रदेश सचिव मौलाना अब्दुल मन्नान ने टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलता और सुरक्षित बाहर वापसी के लिये दुआ कराई।

उन्होने कहा कि देश के विकास में हमारे श्रमिकों का बड़ा योगदान है, आज आपदा के चलते उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में विगत रविवार से 41 श्रमिक फंसे हुए है। हम सब मिल कर खुदा से दुआ करते हैं कि वह सभी श्रमिक कुशल हों और सही सलामत टनल से बाहर आ जाए।

इस मौके पर जमीअत के जिला उपाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, शहर अध्यक्ष मुफ्ति राशिद मिफताही, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौहम्मद शाहनज़र, मौलाना हुसैन अहमद सिद्दीकी, मुफ्ति बुरहानुद्दीन रब्बानी कासमी, मौलाना रागिब मजाहिरी, मौलाना गुलशेर अली, कारी नईम अहमद, मुफ्ति खुशनूद अहमद, मौलाना सुफयान कासमी, मौलाना अब्दुल वाजिद मजाहिरी, मौलाना शोबान कासमी, कारी आरिफ राव, कारी इरफान व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Next Post

सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता: प्रधानमंत्री

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने […]

You May Like