राहत-बचाव अभियान का जायजा लेने उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने को लेकर राहत-अभियान का जायजा लेने रविवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उत्तरकाशी पहुंचे।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी के सिलक्यारा पहुंचें। जिसके बाद वे उन्होंने टनल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

यमुनोत्री हाईवे पर चार धाम परियोजना के अंर्तगत बन रही सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर दिवाली की सुबह से फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू जारी है। इस बीच केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहे। इससे पहले केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और पीएमओ की टीम भी यहां निरीक्षण कर चुकी है। माना जा रहा है कि सुरंग में फंसे मजदूर के रेस्क्यू में अभी चार से पांच दिन और लग सकते हैं। रेस्क्यू का आज आठवां दिन है। अब टनल पर पांच तरीके से छह टीमों की मदद से अभियान शुरू कर दिया गया है।

Next Post

पुलिस कप्तान ने किए थाना-कोतवाली स्तर पर बड़े फेरबदल

देहरादून: प्रदेश की राजधानी दून के पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा राजधानी दून के थाना-कोतवाली स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 इंस्पेक्टर व 6 दरोगाओ के ट्रांस्फर किये  है। इसके तहत डालनवाला कोतवाली प्रभारी को नगर कोतवाली का प्रभार सौंप कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं निरीक्षक राकेश […]

You May Like