दशहरा पूजा के लिए गया युवक नदी में बहा,तलाश जारी

Shivdev Arya

श्रीनगर: मंगलवार को एक युवक दशहरा पूजा के लिए नदी किनारे गया, लेकिन वहां वह नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक नगर निगम में स्थाई सफाई कर्मचारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब दस बजे अनिल(45) पुत्र स्व. लक्ष्मण निवासी नर्सरी रोड, बाल्मिकी मौहल्ला श्रीनगर, परिवार व क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ दशहरा पूजा के लिए नैथाना पुल के पास नदी के किनारे गया था। इस दौरान वह स्नान करने नदी मे उतरा लेकिन तैरते तैरते वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। सूचना पर पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा दल मौके पर पहुंचा। दल युवक की तलाश में जुटा है।

Next Post

उक्रांद ने किया सैनिक प्रकोष्ठ का गठन

-कैप्टन (रिटायर) चंद्र मोहन गड़िया सैनिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र के मद्देनजर सैनिक प्रकोष्ठ का गठन करते हुए कैप्टन (रिटायर) चंद्र मोहन गड़िया को सैनिक प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर कठैत […]

You May Like