मुख्यमंत्री ने पीएम दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Shivdev Arya

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पिथौरागढ़ पहुंच तैयारियों का जायजा लियाI मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लियाI

इस दौरान सीएम धामी ने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट, साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लियाI उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दियेI

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखण्ड दौरा देवभूमि के विकास को और गति देने के साथ ही प्रदेश के विभिन्न धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

पैक्स के माध्यम से बढ़ेगी गरीब तबके की आर्थिकी: मुख्य सचिव

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में सहकारिता विभाग के तहत प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के माध्यम से प्रदेश के गरीब तबके की आर्थिकी को बढ़ाये जाने की बात कही। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों […]

You May Like