मुख्यमंत्री धामी ने लंदन में किए 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन, बैठकों का दौर जारी

Shivdev Arya

-आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़, फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू किया साइन

-इज माई ट्रिप के साथ भी हुए दो एमओयू

-ओटीए बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर बनी सहमति

देहरादून/लंदन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिेटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा। आज लंदन मे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हेतु आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दो कंपनियों के साथ 3 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए जा चुके हैं। जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया।

आगर टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तराखण्ड में लिथियम बैटरी प्लांट्स में निवेश करने की सहमति जताई गई। इसी क्रम में आज फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया। फ़िरा बार्सिलोना यूरोप का प्रतिष्ठित ग्रुप है जो कि कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती है। ये विश्वस्तरीय विजनेस फेयर कराने की दक्षता रखते हैं। प्रदेश सरकार की ओर से सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने एसमओयू में साइन किए।

इसके अतिरिक्त इज माई ट्रिप के साथ भी दो एमओयू किए गए। इसमें राज्य समर्थित ओटीए (ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर) बनाए जाने और पर्यटन के लिए विश्व में उत्तराखंड का प्रमोशन करने पर इज माई ट्रिप ने सहमति दी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा समेत प्रतिनिधि मंडल के अन्यपदाधिकारी एवं निवेशक मौजूद रहे।

Next Post

सीएम धामी ने यू.के. दौरे को लेकर की पत्रकार वार्ता, बोले सफल रहा भ्रमण

–12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार -उत्तराखण्ड ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना पर बनी सहमति देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यू.के. दौरे से नई दिल्ली लौटने के बाद मीडिया से औपचारिक वार्ता करते कीI इस दौरान सीएम ने कहा […]

You May Like