रक्षाबंधन पर पैतृक घर खटीमा पहुंचे सीएम धामी

Shivdev Arya

-बड़ी बहन से बंधवाई राखी

खटीमा: सीएम धामी ने खटीमा के अपने पैतृक आवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने अपनी बड़ी बहन से राखी बंधवाई। धामी रक्षाबंधन मनाने के लिए एक दिन पहले ही यानी बुधवार को ही अपने पैतृक आवास खटीमा पहुंच गए थे। उनके घर आने से घर के साथ मोहल्ले की रौनक बढ़ गई। पास पड़ोस की बहनों ने भी सीएम धामी को राखी बांधी। इस दौरान फोटो सेशन भी हुआ।

मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान टनकपुर में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया था। उस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आईं महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भेंट किया था। महिलाओं ने सीएम धामी की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाए।

Next Post

राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण की मंजूरी, अनपुरक बजट को मिली मंजूरी

-धामी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर -मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। मीटिंग में 20 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें […]

You May Like