महाराज ने यूएसनगर के डीपीआरओ को निलंबित करने दिये आदेश

Shivdev Arya

देहरादून: पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने यूएसनगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। कहा कि उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Next Post

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार गिरफ्तार

 -बागेश्वर उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का दौर शुरू बागेश्वर: बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पवार को बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैI बताया जा रहा है कि बॉबी बागेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे। इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें बाबा बागनाथ मंदिर जाते हुए गिरफ्तार कर […]

You May Like