जौनसार बावर में मलबा आने से 12 मोटर मार्ग बंद

Shivdev Arya

विकासनगर: पछवादून के जौनसार बावर क्षेत्र में जगह-जगह पहाड़ों पर मलबा आने से 12 मोटर मार्ग बंद हो गए, जिसके कारण करीब 35 गांवों के ग्रामीणों की उपज कृषि मंडियों में नहीं पहुंच पा रही है। यातायात बाधित होने की वजह से जगह जगह उपज से भरे वाहन फंसे हुए हैं।

टमाटर, हरी मिर्च, हरा धनिया, बींस, अदरक, गागली, शिमला मिर्च आदि उपज समय पर मंडी न पहुंचने की वजह से बाजार में सब्जियों के रेट में काफी उछाल आया है, जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पड़ रहा है।साथ ही
भूस्खलन की वजह से लोनिवि साहिया के 4, लोनिवि चकराता के 4, पीएमजीएसवाई कालसी के 4 मार्ग बंद हैं। व लोनिवि साहिया के स्टेट हाईवे हरिपुर इच्छाड़ी क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर इच्छाड़ी, पाथुवा व पाटन गांव के पास मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।

दातनू बड़नू मोटर मार्ग पर दो स्थानों पर मलबा आया हुआ है, जबकि साहिया समाल्टा मोटर मार्ग किमी पांच पर मलबा आने से बंद है। डयूडीलानी ठलीन सकरोल मोटर मार्ग पर पिनगिरी गांव के समीप मलबा आने से यातायात बाधित है।

लोनिवि चकराता का रायगी कुल्हा, रिखाड़, टुंगरा, रोटा खडड अटाल मोटर मार्गों पर यातायात बाधित है। पीएमजीएसवाई कालसी का डिरनाड़, गडोल सकरोल, धोइरा देऊ, जखथान मोटर मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित होने से ग्रामीणों के कृषि उपज से भरे वाहन फंसे हुए हैं। बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

Next Post

सास के गर्म पानी फेंकने से बुरी तरह झुलसी बहु,सास हिरासत में

नैनीताल: गुस्साई सास ने विवाहिता पर  गर्म पानी फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी। मौके पर पहुंची स्थानीय महिलाओं ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी तथा घायल विवाहिता की सास पर बहू को जलाने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर […]

You May Like