5 अगस्त तक गर्जन के साथ बारिश की संभावना

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 अगस्त तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश होने की संभावना है।

साथ ही संवेदनशील इलाकों में कहीं भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण मार्गों के बंद होने की आशंका जताई है। विभाग का कहना हैं कि राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है और निचले इलाकों में जलभराव की चीजें हो सकती है।

बता दें, देहरादून जनपद में जुलाई महीने में बारिश का रेकॉर्ड टूट गया है। जुलाई माह में जून में सामान्य से 58 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर में सबसे ज्यादा और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और चंपावत सहित कई जिले में बिजली गिरने के साथ-साथ भारी बारिश हो सकती है।

Next Post

यूथ कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त का किया घेराव

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों के विरोध में नगर आयुक्त का घेराव किया हैं। उन्होंने शहरवासियों को शीघ्र आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को नगर निगम पहुंचे […]

You May Like