आईआईटी में हुआ दीक्षांत समारोह, 1916 छात्र-छात्राओं को दी गईं डिग्रियां

Shivdev Arya

रुड़की: आईआईटी में आज शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का कुलगीत के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक दत्तात्रि सलागामे और आईआईटी निदेशक प्रो. केके पंत व बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी रुड़की बीवीआर मोहन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान दत्तात्री सालगमे ने कहा कि आईआईटी रुड़की देश ही नहीं दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विज्ञान, तकनीक, शोध, उद्यमिता आदि संस्थान के मजबूत स्तंभ है। नई शिक्षा नीति के तहत संशोधित आईआईटी के पाठ्यक्रम एकेडमिक और इंडस्ट्रीज के बीच के गैप को कम करेंगे। जो देश के विकास में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमे दुनियाभर में अपने ब्रांड और प्रोडक्ट्स विकसित करने होंगे।

कार्यक्रम में अंडरग्रेजुएट, मास्टर डिग्री और पीएचडी के कुल 1916 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। जिसमें 1076 अंडरग्रेजुएट छात्रों को उपाधि, मास्टर डिग्री में 686 छात्रों और पीएचडी 154 छात्रों को उपाधि दी गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न 155 अवॉर्ड भी प्रदान किए गए।

Next Post

आई-फोन के लिए किया आठ महीने के बच्चे का सौदा

देहरादून: पश्चिम बंगाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं| आई-फोन लेने के लिए दंपति ने अपने आठ महीने के बच्चे को बेच दिया| पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद […]

You May Like