जनपद चमोली की दुखद घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ मृतकों के परिजनों से भेंट भी कीI वहीं सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रूपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकॉप्टर से लाया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दी गईं है।

Next Post

चमोली के पीपलकोटी में बड़ी घटना, करंट लगने से सब इंस्पेटक्टर सहित 16 की मौत

देहरादून: चमोली जिले में बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नमामि गंगे कार्य के दौरान फैले करंट से उत्तराखंड पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर 3 होमगार्ड सहित अब तक 16 लोगों की मरने की सूचना है। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि चमोली के पीपलकोटी में […]

You May Like