सीएम धामी ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों का किया दौरा

Shivdev Arya

रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार सुबह खानपुर क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इससे पहले उन्होंने देहरादून में आपदा कंट्रोल रूम में प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। 

सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहले नाव से सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी बात की। इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया।

Next Post

मालन नदी का पुल टूटा, आवाजाही ठप

पौड़ी: कोटद्वार और पर्वतीय क्षेत्रों मेे गुरूवार को सुबह हुई भारी बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं कई गांवों को जोड़ने वाला कोटद्वार भाबर क्षेत्र में स्थित मालन पुल नदी के तेज बहाव से टूट गया। जिससे आवाजाही ठप हो गयी है। मौके पर प्रशासन के आलाधिकारी […]

You May Like