दोपहर बाद बदला मौसम, हुई झमाझम बारिश

Shivdev Arya

देहरादून: शुक्रवार को दोपहर बाद देहरादून में अंधेरा छा गया और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में बिजली सप्‍लाई ठप हो गई। बारिश होने से उमस से राहत मिली। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी हैं।

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को देहरादून में धूप खिली थी। वहीं बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से छिनका मार्ग बंद हो गया था जिसे बाद में खोल दिया गया। उधर मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते पांच जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Next Post

सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी मंत्रिमंडल की बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही हैं| इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसमें 50 बेड से कम क्षमता वाले नर्सिंग होम, अस्पतालों को पंजीकरण में छूट देने के लिए क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन को […]

You May Like