शराब पीकर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस कर्मियों सहित चार संस्पैंड

Shivdev Arya

हरिद्वार: कांवड़ मेला शुरू होने के बाद जनपद हरिद्वार में पुलिस अधिकारी पल-पल की खबरों का जाएजा ले रहे है। लगातार व्यवस्थाओं का जाएजा लिया जा रहा है। ड्यूटी में लापरवाही करने पर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। दो पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। जबकि दो लगातार ड्यूटी से नदारद चल रहे थे।

कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने एसएसपी अजय सिंह की रिपोर्ट पर चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

कांवड़ मेले में पुलिस से जुड़ी व्यवस्थाओं के निरीक्षण पर आए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने हरकी पैड़ी सहित मुख्य जगहों पर पहुंचकर। एसएसपी अजय सिंह को आवश्यक जानकारी दी और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों की कारगुजारी से एडीजी को अवगत कराया। जिस पर एडीजी ने इन सभी चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए।

सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में आरटीसी देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और देहरादून में ही तैनात अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, पिथौरागढ़ से ड्यूटी पर आए कांस्टेबल भुवन पांडे और हरिद्वार में ही तैनात कांस्टेबल प्रवेश चैहान शामिल हैं।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल योगेश कुमार और अपर उप निरीक्षक प्रवेश कुमार लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। जबकि भुवन पांडे और प्रवेश चैहान शराब पीकर ड्यूटी करते पाए गए थे। एसएसपी ने बताया कि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को भी अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

दरोगा पर बाइक चढ़ाने का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार, मचा हड़कंप

रुद्रपुर: दरोगा पर बाइक चढ़ाने वाला एक आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उसका जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचार चल रहा था। उसके फरार होने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल उसकी तलाश में जुट गई है। मंगलवार रात चेन स्नेचिंक की दो घटनाओं […]

You May Like