सहस्त्रधारा में पहाड़ से गिरा बोल्डर, दुकान क्षतिग्रस्त

Shivdev Arya

देहरादून: बुधवार रात को हुई बारिश के कारण सहस्त्रधारा बस स्टैंड के निकट दुकान के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया। जिससे एक दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में एक मकान की दीवार भरभरा कर गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी। दोनो की दुर्घटनाओं में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान ने बताया कि घटना बुधवार रात 9.20 बजे की है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया, जोकि मनोज गुप्ता की छत पर गिरा। दुकान को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त करते हुए पत्थर सड़क पर गिर गया।

सूचना पर चैकी आईटी पार्क से चैकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उक्त स्थान पर कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान पत्थर गिरने की वजह से पूरी तरह से खत्म हो गई है। सहस्त्रधारा बस स्टैंड पर निवासरत सभी लोगों को वहां से अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया है तथा सभी लोगों को बरसात के मद्देनजर सतर्क रहने के लिए सूचित किया गया है।  

Next Post

सीएम धामी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकता व अखंडता के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले प्रखर राष्ट्रवादी विचारक व जनसंघ के संस्थापक थे। मातृभूमि के […]

You May Like