पीएम मोदी का काम देखकर जुड़ रहे हैं लोग: सीएम धामी

Shivdev Arya

देहरादून: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुई बड़ी टूट के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है| अजित पवार का दावा है कि उनके साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं| जिसे लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं|

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में जो काम किए हैं, जिस तरह की संस्कृति खड़ी हुई कार्यसंस्कृति बनी है। सभी दलों को लगता है कि वह भाजपा के साथ आएं। देश के विकास में अपना योगदान दें। इसलिए सभी लोग जुड़ रहे हैं। वही महाराष्ट्र में हुआ। अन्य राज्यों में लोग तेजी से भाजपा से जुड़े हैं। जहां भाजपा कभी नहीं आती थी, वहां भी भाजपा आ रही है।

Next Post

मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत

देहरादून: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने याचिका दायर करने वाले प्रदीप मोदी को जवाब पेश करने का निर्देश दिया। साथ ही अदालत ने राहुल गांधी […]

You May Like