CCTNS प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर

Shivdev Arya

देहरादून: क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में उत्तराखण्ड पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई 2023 की पर्वतीय राज्यों की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान और पूरे देश की राज्य पुलिस में तीसरा स्थान मिला है।

विभिन्न मापदंडों में पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में जारी की गई रैंकिंग में उत्तराखण्ड 97.44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश 96.15 प्रतिशत के साथ दूसरे, अरूणाचल प्रदेश 90.67,मिजोरम 88.06 और त्रिपुरा 76.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा।

सूबे के डीजीपी अशोक कुमार ने इस उपलब्धी के लिए पूरी सीसीटीएनएस टीम को बधाई दी है।

Next Post

भ्रामक,आपत्तिजनक पोस्ट व अफवाह फैलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा: डीजीपी

देहरादून: सूबे के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ईद-उल-जूहा पर्व पर पुलिस व्यवस्था व सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर परिक्षेत्र एवं जनपद प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिएI डीजीपी ने भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के साथ किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों […]

You May Like