चार जुलाई से शुरू होगा सावन का महीना

Shivdev Arya

देहरादून:  इस वर्ष सावन माह चार जुलाई से शुरू होने जा रहा है। वहीं खास बात यह है कि इस बार सावन 59 दिन का होने वाला है, जिसमें आठ सोमवार पड़ेंगे।

हर वर्ष सावन माह में भगवान भोले की आराधना की जाती है। इसी माह में कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है और सुहागिन व युवतियां भगवान भोले को प्रसन्‍न करने के लिए सोमवार के व्रत करती हैं।

प्रख्यात ज्योतिषी पं. शिवकुमार शास्त्री ने बताया कि ज्योतिष गणना के अनुसार एक चंद्रमास 354 व सौरमास 365 दिनों का होता है। इस तरह से इन दोनों में 11 दिन का अंतर आ जाता है। लिहाजा तीन साल में यह अंतर 33 दिन का हो जाता है।
इस तरह हर तीसरे वर्ष में 33 दिनों का अतिरिक्त एक माह बन जाता है।

इन 33 दिनों के समायोजन को ही अधिक मास कहा जाता है। साल 2023 में अधिकमास के दिनों का समायोजन सावन माह में हो रहा है। इस कारण से सावन एक की बजाय दो महीने का होगा और सावन में आठ सोमवार पड़ेंगे।

Next Post

तमंचे पर डिस्को करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

हरिद्वार: डीजे की धुन के बीच तमंचे से हवाई फायर करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 25 जून को हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र ग्राम रायपुर दरेड़ा में एक शादी समारोह था। […]

You May Like