लोकायुक्त को लेकर हाईकोर्ट सक्त, आठ सप्ताह में नियुक्ति के दिए आदेश

Shivdev Arya

नैनीताल: हाईकोर्ट ने लोकायुक्त की नियुक्ति व लोकायुक्त संस्थान को सुचारु रूप से संचालित किए जाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने सरकार को प्रदेश में आठ सप्ताह में लोकायुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए हैं। 

बता दें, इससे पहले हुई सुनवाई में कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र के माध्यम से यह बताने के लिए कहा था कि लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अभी तक क्या किया और संस्थान जब से बना है तब से 31 मार्च 2023 तक इस पर कितना खर्च हुआ। कोर्ट ने इसका वर्षवार विवरण पेश करने के लिए कहा था।

Next Post

मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ पर्वतीय जिलों में आज (मंगलवार) भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों में तेज गर्जन के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की कई […]

You May Like