तीन स्टेट हाईवे समेत प्रदेश की 43 सड़कें बंद

Shivdev Arya

देहरादून: बारिश के बाद से कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाओं के कारण प्रदेश में 43 सड़कें बंद हो गई हैं। लोनिवि प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि सोमवार शाम तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में छोटी बड़ी 43 सड़कें बंद थीं।

इनमें तीन स्टेट हाईवे, दो मुख्य जिला मार्ग, एक अन्य जिला मार्ग और 37 ग्रामीण सड़कें शामिल थीं। सड़कों को खोलने के लिए 51 जेसीबी को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, जो अधिकारी कर्मचारी इस काम में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल किया जारी

देहरादून: आईसीसी ने वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच अक्तूबर को खेला जाएगा। भारत का पहला मैच आठ अक्तूबर […]

You May Like