सीएम धामी ने पुरोला के घटनाक्रम पर व्यक्त कि प्रतिक्रिया

Shivdev Arya

–प्रदेश में शांति बनाए रखे, प्रशासन अपना काम कर रहा हैः सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला के घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पुरोला या अन्य जगह जो भी घटनाएं सामने आई हैं। प्रशासन उन सभी में ठीक से काम कर रहा है। आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब कानून अपना काम कर रहा है तो लोगों को कानून व्यवस्था को अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए। प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन काम कर रहा है।

इधर पुरोला के हालात और स्थिति पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि किसी को भी शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी अगर माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी कानून को तोड़ने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हमारी खुफिया एजेंसियां व पुलिस अधिकारी सतर्क हैं|

Next Post

माहौल बिगाड़ा तो दर्ज होगा एनएसए में मुकदमाः पुलिस कप्तान

देहरादून: समुदाय विशेष की महापंचायत के आह्वान के बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। एसएसपी ने कहा कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो संबंधित के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों को चेतावनी दी […]

You May Like