लव-जिहाद: पाँच महीने में दर्ज हुए 48 मामले, सीएम ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के दिए निर्देश

Shivdev Arya

देहरादून: प्रदेश में संप्रदाय विशेष के युवकों की ओर से लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों और इंटेलीजेंस अफसरों को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, इस साल केवल पांच महीनों में ऐसे 48 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जबकि पिछले साल में 76 केस दर्ज हुए थे। इस संबंध में ज्यादातर मामले नाबालिग लड़कियों के अपहरण के हैं। इनमें पॉक्सो के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों सोशल मीडिया पर हुई गतिविधियों के चलते लोग जागरूक होकर ऐसे मामलों में आगे आ रहे हैं। पुलिस भी इन पर कार्रवाई कर रही है। इन पांच महीनों में लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने एलआईयू को हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

सीएम धामी ने की कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं एस.एस.पी को निर्देश दिये कि जनपद स्तर पर विवेचना से संबंधित जो मामले एक साल से अधिक समय से लम्बित हैं, अभियान चलाकर तीन माह के अन्दर […]

You May Like