तबीयत बिगड़ने से हेमकुंड यात्रा पर आए श्रद्धालु की मौत

Shivdev Arya

चमोली: सोमवार सुबह हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पंचायत नामा के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनप्रीत सिंह गिल (25) मोहाली पंजाब वर्ष अपने अन्य साथी गुरसेवक,असविंदर हरमणजीत के साथ रविवार को हेमकुंड यात्रा के लिए घांघरिया आया था। सोमवार सुबह अमनप्रीत सिंह के साथी द्वारा उठाने पर भी वह नहीं उठा। जिसके बाद उसे गुरुद्वारा घांघरिया चिकित्सालय लाया गया।

जहाँ चिकित्सक द्वारा अमनप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।  सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचायतनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की मौत की सूचना उसके परिजन चाचा मनिंदर को फोन कर दी गई है। 

Next Post

नए संसद भवन के लोकापर्ण पर टीम मोदी ने जताया हर्ष

नैनीताल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश में नए संसद भवन के लोकापर्ण कर देश की जनता को समर्पित करने पर टीम मोदी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। प्रदेश व जिले से आए टीम मोदी के पदाधिकारियों ने तल्लीताल लेक ब्रिज काम्प्लेक्स में एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित […]

You May Like