हरिद्वार। श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में 19/05/2023 को प्राप्त: 10 बजे से केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग से नई शिक्षा नीति द्वारा भारतीय संस्कृत एवं भारतीय भाषाओं का विकास विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के कुलपति व प्राध्यापकगण उपस्थित हो रहें हैं। इस कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद के समस्त संस्कृत महाविद्यालयों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है। नई शिक्षा नीति द्वारा भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं के उत्थान हेतु अनेक तथ्यों का समावेश किया गया है। नई शिक्षा नीति द्वारा समाज अभी तक पूर्ण रूप से परिचित नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से समाज नई शिक्षा नीति के महत्व को समझ सकें। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर चांद किरण सलूजा, निदेशक संस्कृत संवर्धन प्रतिष्ठान, प्रोफेसर महावीर अग्रवाल, प्रोफेसर सोमदेव शतांशु, प्रोफेसर मीनू कश्यप, प्रोफेसर राधेश्याम चतुर्वेदी, डा ऋचा जोशी, प्रोफेसर ब्रह्मदेव विद्यालंकार, डा वाजश्रवा आर्य, डा राजेश आधाना, आदि गणमान्य उपस्थित हो रहें हैं।
Nice