दोपहर बाद बद्रीनाथ में हुई बारिश

Shivdev Arya

देहरादून: प्रदेश में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। कहीं चटख धूप गर्मी का एहसास कराने लगी है तो कहीं बौछारें के कारण ठिठुरन बनी हुई है। मंगलवार को तड़के से ही देहरादून में बादल और धूप की आंख मिचैली जारी रही। वहीं दोपहर बाद बदरीनाथ में मौसम बदल गया। पहाड़ियों पर कोहरा छा गया और बारिश होने लगी।

इससे पहले 8 मई सोमवार को दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा और पारे में इजाफा हुआ। जबकि, बदरीनाथ-केदारनाथ में हिमपात हुआ और गंगोत्री-यमुनोत्री में भी तीव्र बौछारें पड़ीं।

प्रदेश में बीते एक सप्ताह से बादलों और धूप की आंख मिचोली चल रही है। बीते दो दिन से भारी वर्षा व बर्फबारी से राहत है, लेकिन पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने का सिलसिला जारी है। सोमवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में चटख धूप खिली। जिससे पारे में करीब एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

Next Post

जंगल चारा पत्ती लेने गयी महिला को हाथी ने पटका, हालत गंभीर

कोटद्वार: कोटद्वार के आसपास के क्षेत्र में हाथियों का आतंक बरकरार है। चारा पत्ती लेने जंगल गयी एक महिला को हाथी ने  हमला कर पटक दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, […]

You May Like