सीएम धामी ने पत्रकार व लेखक जय सिंह रावत से की मुलाकात

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार व लेखक जय सिंह रावत से मुलाकात की| इस दौरान उन्होंने जय सिंह रावत को अपनी पुस्तक “बदलते दौर से गुजरती जन जातियां“ भेंट की।

बता दें, यह पुस्तक हाल ही में भारत सरकार के नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया (एन बी टी) ने प्रकाशित की है। एन बी टी द्वारा प्रकाशित की जाने वाली जय सिंह रावत की यह दूसरी पुस्तक है। दोनों ही पुस्तकें शोध ग्रन्थ हैं।

लेखक जय सिंह रावत ने कहा कि इस शोध ग्रन्थ में सरसरी तौर पर भारत के सम्पूर्ण जनजातीय समाज पर रौशनी डालने का प्रयास किया है, लेकिन पूरा फोकस केवल उत्तराखंड की पांचों जनजातियों पर किया गया है। इस ग्रन्थ में उत्तराखण्ड की पांचों जनजातियों एवं उनकी उपजातियों पर विकास की प्रकृयाओं और विशेष रूप से शिक्षा तथा स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभाव को समझने का प्रयास करने के साथ ही जनजातीय लोगों की विविध संस्कृतियां, समाज, स्थान, भाषा, लिपि, जैविक भिन्नता, शैक्षिक स्तर, विकास का प्रभाव, भोजन की आदतें, पूजा पद्धतियां और परम्परागत प्रथाओं पर प्रकाश डालने का प्रयास किया है। यह ग्रन्थ लेखक के लगभग तीन दशक से अधिक समय के शोध और अध्ययन का प्रतिफल है।

Next Post

आबकारी विभाग की छापेमारी में एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद

लालकुंआ: आबकारी विभाग की टीम ने नगर में स्थित डेलीवेज पर चल रही शराब की दुकान में छापा मारा और एक दर्जन पेटी अवैध शराब बरामद की। सेल्समैन शराब से संबंधित कोई भी वैध कागज नहीं दिखा सका। टीम को अपनी जांच में सेल्समैन शराब से संबंधित कोई भी वैध […]

You May Like