प्रदेश के दो जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Shivdev Arya

देहरादून: चमोली और रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह करीब दस बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया है। जनपद में स्थिति सामान्य है।

बता दें कि जनपद में बीते 24 जनवरी को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के भूकंप विज्ञानियों की मानें तो उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। उत्तराखंड का ज्यादातर इलाका भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

Next Post

धाम में मौसम साफ, बाबा के दर्शन के लिए यात्री रवाना

देहरादून: केदारनाथ धाम में मौसम आज साफ बना हुआ है। जिसके बाद धाम में यात्रा सुचारू हो गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों को रवाना कर दिया गया है। वहीं, हेली सेवा भी प्रारंभ हो गई है। पुलिस ने यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा पर आने […]

You May Like