ऑक्सीजन लेवल कम होने पर बिगड़ी धाम में दो लोगों की तबीयत

Shivdev Arya

देहरादून: केदारनाथ में तबीयत बिगड़ने पर दो लोगों को पवनहंस के हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया। रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत की अचानक तबीयत खराब हो गई। दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से दोपहर बाद हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। ये दोनों लोग भी एक अन्य प्रकाश रावत के साथ अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से फाटा पहुंचाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक है

Next Post

चारधाम यात्रा: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, नई गाइडलाइन के आधार पर दोबारा होगा मॉकड्रिल

देहरादून: स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा के दौरान लगातार दो दिन से हो रहीं घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हैं| विभाग ने अस्पतालों में इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के इलाज को लेकर उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि यमुनोत्री […]

You May Like