मुख्यमंत्री धामी से भेंट करने पहुंची प्रसिद्ध भजन हर-हर शंभू की गायिका

Shivdev Arya

देहरादून: केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर प्रसिद्ध भजन हर-हर शंभू की गायिका अभिलिप्सा पांडा भजन प्रस्तुति देंगी।

वहीं, शुक्रवार को अभिलिप्सा पांडा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास स्थित कैंप कार्यालय में भेंट की। मुख्यमंत्री ने भजन गायिका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मनमोहक गायिकी से संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है, जो युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय और अभिलिप्सा के माता पिता भी मौजूद रहे।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत, गंगोत्री-यमुनोत्री में की पूजा-अर्चना

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए है। अब अगले छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री में मां गंगा एवं यमुनोत्री धाम में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे।धाम में आज […]

You May Like