निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए हुआ आनंदम बारात घर का शुभारंभ

Shivdev Arya

हल्द्वानी: समाजसेवी योगेश जोशी ने अपने दादा-दादी, माता-पिता को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए मंगलम कन्यादान सेवा के अंतर्गत आनंदम बारात घर कटघरिया का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत,पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी,कुंती देवी व वैष्णवी जोशी ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने इस कार्य की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पर योगेश जोशी ने बताया कि बारात घर मुख्यत गरीब व निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए सूक्ष्म शुल्क में उपलब्ध रहेगा। संस्था द्वारा जो भी आवश्यक सहायता होगी वह भी करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अपने माता पिता स्वर्गीय बालकिशन देवकी जोशी के नाम से ब्लड बैंक व निशुल्क अंतिम यात्रा के लिए वाहन का संचालन भी किया हैं।

Next Post

बाघ के आतंक को देखते हुए कई गावों में लगा लॉकडाउन

पौड़ी: जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन ने रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के कई गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा डीएम आशीष चौहान ने 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी […]

You May Like