फिर डोली धरती, भूकंप ने मचाया हडकंप

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार रात करीब 10:21 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल के कई जिलों में भूकंप महसूस के झटके महसूस किये गये। भूकंप का आभास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे और हडकंप मच गया I

जानकारी के अनुसार, चमोली, देहरादून, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की, चमोली और उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। भूकंप महसूस होते ही लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का फायजाबाद रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई। 

Next Post

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर लगेंगे चिकित्सा शिविर: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर के अंतर्गत चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश जारी किए हैं| जिलाधिकारी […]

You May Like