भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

Shivdev Arya

देहरादून: पश्विमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के चलते चार धाम सहित कई कई ऊँचे स्थानों में बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट आई हैI जिससे एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं लगातार बारिश होने से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है।

मंगलवार को देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार में बारिश का दौर जारी रहा। सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक  यहां बारिश होती रही। वहीं इससे पहले सोमवार को गंगोत्री, यमुनोत्री की ऊंची चोटियों व केदारनाथ व बदरीनाथ धामों में सोमवार को बर्फबारी हुई।गढ़वाल मंडल में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी व पौड़ी में हल्की बारिश रही, लेकिन अधिकतर जिलों में बादलों का डेरा रहा। केदारनाथ में लगातार चैथे दिन बर्फबारी का क्रम जारी रहा। बागेश्वर जिले में कौसानी, गरुड़ आदि क्षेत्रों में वर्षा हुई।

वहीं, कपकोट के खाती, बाछम, कर्मी आदि क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकासन पहुंचा हैं। पिंडारी क्षेत्र में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। पिथौरागढ़ जिले में हिमालय की चोटियों पर लगातार हिमपात हो रहा है। वहीं मुनस्यारी व धारचूला में वर्षा से न्यूनतम पारा दो से तीन डिग्री तक पहुंच गया है।

चंपावत जिले में आकाशीय बिजली कड़कने से विद्युत लाइन में फाल्ट आ गया। इससे टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में 10 घंटे तक बिजली गुल रही। हल्द्वानी व तराई में मूसलधार वर्षा व हवा चलने से गेहूं की फसल लेट गई है। करीब 20 प्रतिशत फसल को नुकसान की आशंका है।

Next Post

नवरात्र के लिए मंदिरों में तैयारियां पूरी,बुधवार को पहले पूजी जाएगी शैलपुत्री

देहरादून: चैत्र नवरात्र बुधवार को शुरू हो जाएंगे। इसके लिए के लिए बाजार सज गए हैं। मंगलवार को को नवरात्र के लिए लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की जिससे बाजारों में चहल पहल देखने को मिली। साथ ही मंदिरों को भी भव्य तरीके से सजाया गया है। बुधवार को […]

You May Like