एसपी सिटी क्राइम ने की लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

Shivdev Arya

हल्द्वानी: होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी सिटी क्राइम और ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही हैं।

उन्होंने प्रदेश वासियों से होली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने, नशे में वाहन न चलाने व हुड़दंग नही करने की अपील की हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि होली के दौरान अगर हुडदंग मचाई तो हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। काठगोदाम से ऊपर बाइक सवार पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, केवल स्थानीय नागरिकों को छूट दी जाएगी। होली पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

सितंबर तक लौटानी होगी उधार ली बिजली: नियामक आयोग

देहरादून: ऊर्जा संकट के समय पिछले साल नवंबर से इस साल फरवरी के बीच यूपीसीएल ने दूसरे राज्यों से जो बिजली उधार ली थी, वह अब जून से सितंबर माह के बीच लौटानी है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इसकी अनुमति दे दी है। यूपीसीएल को इसके लिए एनर्जी बैंकिंग […]

You May Like