देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेफ्टि. जनरल गजेन्द्र जोशी, ए.वी.एस.एम., एस.एम 01 कोर कमाण्डर ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मे. ज. कुलदीप पाठक तथा ब्रिगेडियर एस.पी.एस. रौतेला भी उपस्थित रहें।
जोशीमठ: भू धसांव के कारण प्रभावित भवन स्वामियों को पुनर्वास नीति के अनुसार मुआवजा धनराशि का वितरण शुरू हो गया है। पुनर्वास पैकेज वितरण के तहत पहले दिन 03 प्रभावितों को 63.20 लाख की धनराशि का वितरण किया गया है। जिन प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित की गई है, उनमें […]