15 दिन से लापता युवक का शव बरामद

Shivdev Arya

रुद्रपुर: संदिग्ध हालातों में लापता हुए युवक का शव यूपी बार्डर पर नदी में बरामद होने से सनसनी फैल गयी। यूपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ युवक पिछले 15 दिनों से लापता था। उत्तराखण्ड सीमा से सटे चांदपुर कालोनी निवासी 25 वर्षीय बाबू राम पुत्र सतपाल स्वर्ग नगला में मजदूरी करता था। बीती 11 फरवरी से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी बिलासपुर पुलिस में दर्ज करायी थी।

शनिवार शाम को कालोनी के पास ही नदी किनारे एक शव पड़ा मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त बाबू राम के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। इधर उत्तराखंड की सीमा से सटे क्षेत्र में शव मिलने की जानकारी पर रामपुर चैकी के प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल यूपी का होने के कारण उत्तराखण्ड पुलिस वापस लौट आयी।

Next Post

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

नई टिहरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कलक्ट्रेट सभागार टिहरी में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में अपील की है कि त्योहारों में स्थानीय उत्पादों का अधिक […]

You May Like