सीएम धामी ने गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ का टीजर किया लांच

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाली फिल्म ‘यु कनु रिस्ता’ का टीजर लांच किया। यह फिल्म 17 फरवरी, 2023 को सिल्वर सिटी मॉल, देहरादून में रिलीज हो रही है। मुख्यमंत्री ने फिल्म के प्रति अपनी आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म उत्तराखण्ड के परिवेश, संस्कृति तथा सांस्कृतिक धरोहरों को सम्पूर्ण देश और विदेश में प्रचारित प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। सीएम ने फिल्म की सफलता की कामना करते हुये पूरी टीम को बधाई दी।

बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हुए टीजर लांच के दौरान फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल ने कहा कि डॉ. निशंक जी के उपन्यास ‘छूट गया पड़ाव’ पर बनी यह फिल्म एक शिक्षिका द्वारा अपनी एक असाध्य रोग से पीड़ित छात्रा के इलाज के लिये संघर्ष और सीमा पर शहीद हुये एक परिवार की कथा पर आधारित है, जो नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथसाथ उत्तराखण्ड की महान सैन्य परम्परा को दर्शाती हुई एक मार्मिक फिल्म है।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता अंकित लक्की कंडियाल, कार्यकारी निर्माता डॉ. बेचैन कंडियाल, निर्देशक गणेश वीरान, अभिनेता राजेश मालगुड़ी, फिल्म कलाकार राजेश नौगांई, दिव्यांशी कुमोला, संजय चमोली, हिमालय विरासत न्यास की अध्यक्ष आश्ना नेगी, फिल्म निर्देशक अशोक चैहान, निर्देशक महेश भट्ट, सुभाष भट्ट, बालकृष्ण चमोली एवं अजय बिष्ट सहित अनेक फिल्मी कलाकार उपस्थित रहें।

Next Post

बर्फबारी ना होने के कारण औली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप हुई रद्द

देहरादून: औली में प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप बर्फ न पड़ने के कारण रद्द कर दी गई है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा इसकी पुष्टि की है I यह चैंपियनशिप 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित थी। इस संबंध में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा […]

You May Like