बाबी पंवार की रिहाई और सीबीआई जाँच की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की रिहाई और भर्ती घोटाले में सीबीआई जाँच की मांग को लेकर प्रदेश में युवाओं का प्रदर्शन जारी है I

बुधवार को देहरादून कचहरी के समीप शहीद स्मारक पर कुछ बेरोजगार छात्र पहुंचे, जिनके हाथों में ‘मैं भी बॉबी पंवार’ की तख्तियां दिखाई दे रही थी। यह छात्र सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं।

महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सचिवालय कूच

वहीं दूसरी तरफ बीते दिनों बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सचिवालय कूच करने पहुंची। इस बीच महिला कार्यकर्ताओं कि पोप्लिस से झड़प भी हुई I पुलिस ने सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका।

वहीं  पथराव और उपद्रव के मामले में बॉबी समेत सात की जमानत पर फैसला फिर एक दिन के लिए टल गया।

पुलिस ने इससे पहले जमानत का विरोध किया और पुलिस अफसरों को अस्पतालों में भर्ती बताते हुए मुकदमे में फिर से आईपीसी की धारा 307 (जानलेवा हमला) शामिल करने की मांग की। बचाव पक्ष के विरोध के बाद अदालत ने बुधवार (आज) तक पुलिस को घायलाें के इलाज के दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए। अब अदालत आरोपियों की जमानत पर आज फैसला सुनाएगी।

Next Post

आन्दोलनरत अभ्यर्थियों के सभी मुद्दों को गंभीरता से ले रही है सरकार: अपर मुख्य सचिव

देहरादून: मंगलवार को सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेस वार्ता की I इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आन्दोलनरत अभ्यर्थियों द्वारा उठाये गये सभी मुद्दों को गम्भीरता से लेते हुए स्वस्थ एवं सौहार्दपूर्ण संवाद से उनकी सभी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास किये […]

You May Like