पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा दोबारा हुई संपन्न, उम्मीदवारों की घटी संख्या

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या घट गई है। आठ जनवरी को हुई परीक्षा के मुकाबले 6.5 प्रतिशत कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, आयोग का कहना है कि जल्द ही परीक्षा की आंसर की जारी की जाएगी।

बीती आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा में 1,58,210 में से 1,14,139 (72.1 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि रविवार को दोबारा हुई परीक्षा में 1,03,730 (6.5 फीसदी) अभ्यर्थी शामिल हुए।

पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद रविवार को दोबारा परीक्षा संपन्न हुई। राज्य लोक सेवा आयोग और सरकार ने परीक्षा के बाद चैन की सांस ली I दोनों का ही दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

Next Post

पीएम मोदी ने किया भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि यह भारत की ताकत है। बेंगलुरु में एयरो इंडिया के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह आयोजन एक […]

You May Like