रविवार को फिर मौसम ने बदली करवट, आरेंज अलर्ट जारी

Shivdev Arya

देहरादून: रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हैं। इससे पूर्व केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊँचे इलाकों में बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में लगातार तीन दिन से चटक धूप के बाद अचानक रविवार को मौसम ने करवट बदल दी है। मौसम विभाग ने भी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी के संकेत देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, मैदानों में गरज के साथ ओलावृष्टि व तीव्र बौछार पड़ने की आशंका जताई है ।

प्रदेश में बीते सप्ताहभर से मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। जिससे कड़ाके की ठंड से तो राहत होती है, लेकिन दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लेकिन अचानक मौसम में बदल छाने से ठिठुरन बढ़ गई है।

पहाड़ों में रात को पाले का प्रकोप जारी है। पाले के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कें सफर के लिए खतरनाक हो गई हैं। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज मौसम करवट बदल सकता है।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी भाजपा की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन कार्यक्रम में हुए शामिल

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन सोमवार को कार्यक्रम में शामिल हुए I बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज तथा मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। ऋषिकेश के रायवाला में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति रविवार को शुरू हो […]

You May Like