मुख्यमंत्री ने बच्चों संग प्रधानमंत्री ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सुना संवाद

Shivdev Arya

देहरादून: बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्रों का तनाव कम करने और उनको मोटिवेट करने के उद्देश्य से ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया I उत्‍तराखंड में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में 5464 स्कूलों में पीएम नरेन्‍द्र मोदी की मास्टर क्लास का सजीव प्रसारण किया गया I प्रधानमंत्री से संवाद के लिए प्रदेश के दो बच्चों का नामांकन हुआ था।

वहीं देहरादून के पथरीबाग स्थित श्रीगुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। यहां वह प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

जदयू नेता ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से किया इनकार

देहरादून: बिहार के सीएम और जदयू नेता नीतीश कुमार ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है। बता दें […]

You May Like