अल्मोड़ा पुलिस का मानवता का मिशन हुआ सफल, मुम्बई से सकुशल अल्मोड़ा पहुँची अम्मा

Shivdev Arya

देहरादून: अल्मोड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला मुंबई की सड़कों पर बुरी हालत में भटक रही थी और कुमाऊंनी में बात करते हुए अपने भाई और अन्य रिश्तेदारों का नाम भी ले रही थी I महिला का कहना था कि उसका बेटा और बेटी भी अल्मोड़ा में रहते है I एक आदमी ने इसका विडियो अपने फेसबुक में डाला जिसके बाद ये विडियो वायरल हो गया I

विडियो वायरल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया कि शीघ्र बुजुर्ग अम्मा को मुंबई से अल्मोड़ा लाया जाय। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल कार्यवाही कर पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियों बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क करने व माता जी हेमा देवी के परिजनों के बारे में जानकारी करने के लिए निर्देशित किया।

अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। जिसके बाद आज सकुशल बुजुर्ग महिला को अल्मोड़ा पहुंचा दिया गया है I

Next Post

पलायन को रोकने व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक

नैनीताल: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संस्था के प्रबन्धक व पर्यटन विभाग के साथ ग्रामीण स्तर पर पलायन को रोकने व स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला कार्यालय में 13 डिस्ट्रीक, 13 डेस्टिनेंशन योजना के अंतर्गत मुक्तेश्वर हैण्डी क्राफ्ट कैफे का व्यसायिक संचालन व भालूगाड़ में गॉधी अनाशक्ति […]

You May Like