जोशीमठ के बाद मठियाणगांव में भी मंडरा रहा है खतरा, भूधंसाव के कारण लोगों को छोड़ना पड़ रहा है घर

Shivdev Arya

देहरादून: जोशीमठ में आपदा के बाद से राज्य में और भी कई स्थानों पर भूधंसाव का मामला सामने आ रहा है I चंबा और उत्तरकाशी राजमार्ग पर बनी सुरंग के ऊपर भू-धंसाव हो रहा है I जिसके कारण गांव के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।

जोशीमठ आपदा के बाद से चंबा के मठियाणगांव (गुल्डी) व मंज्यूड़ गांव के लोग भी सहमे हैं। चंबा-उत्तरकाशी राजमार्ग पर बनाई गई सुरंग के ऊपर भू-धंसाव होने से मठियाण गाव पर भी खतरा मंडरा रहा है I गांव में भूधंसाव के कारण कई मकानों में बड़ी दरारें पड गई हैं। जिसके कारण मठियाणगांव के सात परिवारों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं। प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से शीघ्र सुरक्षात्मक उपाए करने की गुहार लगाई है।

इस मामले में ग्राम प्रधान कुसुम नेगी ने बताया कि सुरंग से गांव के कई मकानों को खतरा है। शासन-प्रशासन से कई बार कार्रवाई की मांग की गई है। लेकिन, अभी तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।चंबा में सुरंग के कारण आई दरारें पुरानी हैं। हालांकि प्रभावित स्थान का परीक्षण करवाया जाएगा। शासन को भी इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है।

Next Post

सेल्फी लेते समय डूबा युवक, एसडीआरएफ के हाथ नही लगा कोई सुराग

देहरादून: सौंग नदी में सेल्फी लेते समय एक युवक नदी में डूब गयाI एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई सुराग नही मिलाI जानकारी के अनुसार लालतप्पड़ फैक्ट्री में काम करने वाले चार युवक रविवार शाम करीब चार बजे साहबनगर स्थित सौंग नदी के तट पर घूमने […]

You May Like