रात 10 बजे बंद होगा डीजे, 12 बजे तक खुलेंगे बार, डीजीपी ने दिए आदेश

Shivdev Arya

देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार ने चार जिलों (देहरादून, पौड़ी, टिहरी और नैनीताल) के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा की। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग में दोनों रेंज के डीआईजी भी उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीजीपी ने डीआईजी को जिलों के लिए बनाए गये ट्रैफिक प्लान को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार किए जाने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो डायवर्जन, वन वे आदि व्यवस्था की गई है उसका ठीक से पालन कराया जाए। नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए हर सीपीयू, घुड़सवार, ट्रैफिक पुलिस फोर्स को लगाया जाए। 

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नए साल पर आने वाले पर्यटकों से शालीनता से बात की जाए, लेकिन जो हुड़दंग करता पाया जाए उसे सख्ती के साथ नियमों का पाठ पढ़ाया जाए। यदि फिर भी न माने तो थाने ले जाएं। 

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने नए साल की पूर्व संध्या पर शहर में डीजे रात 10 बजे तक ही बजाए जाने के आदेश दिए। जबकि, रेस्टोरेंट में खाना खाने और बार में जाम छलकाने का मौका रात 12 बजे तक मिलेगा।

इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने टीम के साथ राजपुर रोड के सभी बार और रेस्टोरेंट में संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सभी रेस्टोरेंट और बार मालिकों को आदेश की जानकारी दी गई। साथ ही आदेशों की कॉपी भी चस्पा कर दी गई है। 

Next Post

मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा तो भतीजे ने की चाचा की हत्या

देहरादून: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने अपने चाचा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी है,क्योंकि मोबाइल फोन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था| चाचा ने भतीजे पर चोरी का आरोप लगा दिया था जिसके बाद भतीजे ने पत्थर से कुचलकर चाचा को मौत के […]

You May Like